1. 

3 साल में साधारण ब्याज से पूरी राशि 815 रूपय हो जाती है और 4 साल में 854 रूपय तो मूलधन क्या है ?

A.

650 रुपये

B.

690 रुपये

C.

698 रुपये

D.

700 रुपये


2. 

श्रीमान थॉमस ने 13,900 रुपए की एक राशि का निवेश किया जिसमे  उन्होंने क्रमश: 'ए' और 'बी' दो अलग-अलग योजनाओं मे 14% प्रति वर्ष और 11% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज को बांटा। यदि वे साधारण ब्याज से 2 साल में कुल 3508 रुपए कमा लेते हैं, योजना 'बी' में निवेशित राशि क्या थी ?

A.

6400 रुपये

B.

6500 रुपये

C.

7200 रुपये

D.

7500 रुपये


3. 

एक धनराशि से कुल साधारण ब्याज 5 साल में 9 पीसीपीए की दर से 4,016.25 रूपये निकाला जाता है । तो धनराशि क्या है?

A.

4,462.50 रुपये

B.

8,032.50 रुपये

C.

8900 रुपये

D.

8925 रुपये


4. 

कितना समय लगेगा 450 रुपये की एक धनराशि पर प्रतिवर्ष 4.5% का साधारण ब्याज के रूप मे 81 रुपयों को प्राप्त करने के लिए। 

A.

3.5 साल

B.

4 वर्ष

C.

4.5 साल

D.

5 वर्ष


5. 

रीना ने 1200 रुपये का एक ऋण साधारण ब्याज पर कई वर्षों के लिए ब्याज की दर पर लिया । अगर वह 432 रुपये का भुगतान ऋण की अंतिम अवधि में ब्याज के रूप में करती है, तो ब्याज की दर क्या थी?

A.

3.6

B.

6

C.

18

D.

तय नहीं किया जा सकता